Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : 85 अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, तो ये खुली...

बीकानेर : 85 अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, तो ये खुली पोल…

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) कलक्टर कुमारपाल के निर्देश पर 85 शिक्षा अधिकारियों ने पिछले दिनों जिले की 461 स्कूलों में मिड डे मील का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रसोईघर बर्तनों की साफसफाई स्कूलों में गैस कनेक्शन अभी तक उपलब्ध नहीं होने जैसी खामियां सामने आई।

निरीक्षण से यह भी जाहिर हो गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील पर्याप्त समय पर उपलब्ध ही नहीं हो रहा है। निरीक्षण के दौरान मिडडे मील व्यवस्था को संतोषजनक बताया तो चार स्कूलों में भण्डारण व्यवस्था बर्तनों की सफाई उचित नहीं थी। इसके लिए शिक्षा अधिकारियों ने इन संस्था प्रधानों को साफसफाई के लिए निर्देश दिए थे। इस निरीक्षण में दो अधिकारियों के चुनाव में सेक्टर प्रभारी प्रशिक्षण होने के कारण निरीक्षण ही नहीं कर पाए थे।

आरटीई का भुगतान अटका

इधर, आरटीई के भुगतान की मांग को लेकर स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक रचना भाटिया से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षा सत्र 2017-18 की द्वितीय किश्त 2018-19 की दोनों किश्तों का भुगतान एक साथ जल्द करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग सभी कार्य निजी विद्यालयों से टाइम फ्रेम के अनुसार समय पर करवाता है, लेकिन विभाग खुद अपने ही टाइम फ्रेम का पालन नहीं करता। विभाग को भी समय पर फीस का पुनर्भरण करना चाहिए। दो सत्र बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं होने से निजी स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर आनलाइन आवेदन करवा कर लॉटरी निकाल दी गई। है। भुगतान नहीं मिलने से निजी संस्था प्रधानों में आक्रोश है। शिष्टमण्डल मे श्योप्रकाश जाखड़, हनुमान सिंह पंवार, शिशराम पूनिया, विनोद बाबल, असगर, विनोद विश्नोई आदि शामिल थे।

हाइवे पर खड़े डंपर में घुसी कार, 5 जनों की मौत…

वायरल वीडियो : उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के काफिले के आगे नारे लगे- ‘मोदी जिंदाबाद…’

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!