Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में विशेष शिविर, यातायात प्रभारी ने बताए...

बीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में विशेष शिविर, यातायात प्रभारी ने बताए नियम-कायदे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज बीकानेर की रासेयो दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरूआत स्वयंसेवकों के द्वारा योग से की गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में महाविद्यालय परिसर में सफाई का कार्य किया इस दौरान प्रत्येक कमरे में पंखे, खिडकी, फर्श, दीवारें, दरवाजों की सफाई की। महाविद्यालय के पार्क में कंटिली झाडियां हटाई इसके पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा पेड पौधों के संरक्षण का कार्य तथा महाविद्यालय परिसर के पास की नालियों की सफाई भी की।

शैक्षणिक सत्र में ‘सडक सुरक्षा एवं जीवन रक्षा’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता यातायात प्रभारी अनिल इन्दा थे। इन्दा ने स्वयंसेवकों को सडक पर चलने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इन्दा ने स्वयंसेवकों को चित्रों तथा इलैक्ट्रोनिक डिवाइसेज के माध्यम से पै्रक्टिकल रूप से समझाने का प्रयास किया कि सडक पर वाहन चलाते समय अगर सावधानी नहीं रखी जाती है तो दुर्घटना घट सकती है।

उन्‍होंने विभिन्न सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि भारत में प्रति वर्ष लगभग 2 लाख लोग सडक दुर्घटना में मौत के शिकार हो जाते है। इन्दा ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे विधि विद्यार्थी होने के नाते सर्वप्रथम इस बात का संकल्प लें कि जब कभी भी वे दोपहिया वाहन चलाए तब हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने तथा मोबाइल का प्रयोग कभी भी वाहन चलाते समय न करें तथा साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें। साथ ही पैदल चलने के दौरान भी मोबाइल का प्रयोग न करें। इन्दा ने कहा कि रासेयो स्वयंसेवक समाज में इस बात के लिए प्रेरित करें कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों की पालना करें।

गोष्ठी में महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास ने अतिथियों को विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय के स्वयंसेवक निश्चित रूप से यातायात नियमों की पालना करेंगे तथा साथ ही समाज तथा परिवार में यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे। गोष्ठी का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर ने किया तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शराफत अली ने यातायात विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

तृतीय सत्र में स्वयंसेवकों ने रासेयो प्रभारी डॉ. शराफत अली, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. पीयूष किराडू तथा श्रीमती सुनीता लूणिया के निर्देशन में गोद लिए गांव घडसीसर जाकर घर घर सर्वे कार्य किया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घडसीसर के सहयोग से ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में बताया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से दिनांक 13 जनवरी 2024 को घडसीसर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव के सभी 30 साल से उपर के व्यक्तियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, महिलाओं में ब्लड जांच तथा आयुष्मान कार्ड नहीं बनने वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी करवाने हेतु जानकारी प्रदान कर अधिकाधिक संख्या में शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में रासेयो प्रभारी डॉ. शराफत अली ने आगामी दिवस के कार्यो के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular