Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बीकानेर Abhayindia.com कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। कशिश ने अपने भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल, जबकि चंचल ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ी कोच जयशंकर ओझा और अभिषेक आचार्य के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों कोचों ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, फिटनेस और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए इस स्तर तक पहुँचाया। कोच ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे यह बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दमखम दिखाएँगी।

बीकानेर लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रदीप जोशी, जसवीर जाट, राहुल जोशी, राधेश्याम, राजा बन, सुनील आचार्य, रवि, ब्रह्मदेव व्यास, अनुराग पुरोहित सहित समस्त महादेव फिटनेस जिम परिवार ने उनका स्वागत कर गौरव की अनुभूति जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular