Saturday, April 5, 2025
Hometrendingराज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर की टीम का हुआ...

राज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर की टीम का हुआ चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का पटेल बाल विहार व्यायाम शाला में चयन किया गया। व्यायाम शाला संचालक एवं कोच जगन पूनिया तथा मुख्य अतिथि जसवेन्द्र सिंह, अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूडी, मानसिंह सिंह सियाग, सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, प्रदीप कुमार स्वामी, रेवंतराम पहलवान उपस्थित रहे। रेफरी रामप्रताप (छोटू) पहलवान एवं परमेश्वर पूनियां की देखरेख में प्रतिभागियों की कुश्तियां करवाकर निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की गई। विशेष निर्णायक व संचालन पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने किया।

प्रतियोगिता के आधार पर चयन हुए पहलवान-ग्रीको रोमन कुश्ती/55 किलोग्राम में प्रदीप सियोल, 60 में आदित्य तावणियां, 69 में सुभाष जाट, 67 में जंगराम गोदारा, 72 में हेमन्त शर्मा, 82 में लालचन्द शामिल हैं। इसी तरह फ्री स्टाइल कुश्ती/ में 61 किलो ग्राम मैं राहुल नाई, 60 में मदन सायच, 70 में विक्रम 74 में रमजान, 79 में गोविंद भादानी, 86 में प्रदीप दान, 90 में अमन खान प्रतियोगिता के आधार पर चयनित हुए। ट्रायल में चयन हुए पहलवान 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोटा में आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता भाग लेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular