बीकानेर Abhayindia.com लॉकडाउन के मुख्य बाजारों में किराने की दुकानें भी बंद है। ऐसे में व्यापारियों को सामान खराब होने की आशंका है।
मंगलवार को फड़ बाजार, केईएम रोड, कोटगेट और बड़ा बाजार के किराना व्यापारियों ने जिला कलक्टर से सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
इसके माध्मय से बताया गया है कि पूर्व में व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी थी, लेकिन अब मौसम में आ रहे बदलाव के चलते दुकानों के अंदर रखा, परचून का सामान खराब होने की आशंका है। इस स्थिति में प्रशासन व्यापारियों को कोरोना गाइड लाइन के आधार पर निर्धारित समय में दुकानें खोलने की सहमति प्रदान करें।
बड़ा बाजार व्यापार मंडल एसोसिएशन के मनीष, मुकेश सुराणा, अशोक, सत्यनारायण, भगवान दास, दुलीचंद, किराणा व्यापारी ब्रह्मदेव, भंवरलाल, नंद किशोर, भीखमचंद, हनीफ, साजिद आदि शामिल हुए। फड़ बाजार व्यापार एसोसिएशन (किराना) व्यापारियों ने अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।