Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : थाना वार एरिया मजिस्ट्रेट बदले, जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने जारी...

बीकानेर : थाना वार एरिया मजिस्ट्रेट बदले, जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने जारी किए आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलेक्टर ने नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर थाना वार एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में बदलाव करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को नया कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा और रोग संक्रमण की सुरक्षा के लिए रोकथाम के मध्यनजर पूर्व में जारी एरिया मजिस्ट्रेट के स्थान पर नए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

 

आदेशानुसार उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त चंद्रभान सिंह भाटी को कोटगेट पुलिस थाना, लोक सेवाएं सहायक निदेशक सबीना विश्नोई को पुलिस थाना सिटी कोतवाली, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषि बाला श्रीमाली को पुलिस थाना गंगाशहर, राजूवास रजिस्ट्रार अजीत सिंह राजावत को पुलिस थाना नया शहर, सहायक भू प्रबंध अधिकारी सुशीला वर्मा को पुलिस थाना बीछवाल,स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कपूर शंकर मान को पुलिस थाना जय नारयण व्यास कॉलोनी तथा उप पंजीयक कविता गोदारा को पुलिस थाना सदर का कार्यपालक मजिस्ट्रेट (एरिया मजिस्ट्रेट) के रूप में नियुक्त किया गया है।

सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट तत्काल प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जारी की गई करना एडवाइजरी की अनुपालना भी सुनिश्चित करवाएंगे। मेहता ने बताया कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन कानून व्यवस्था संधारण के संबंध में प्रगति रिपोर्ट अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर )बीकानेर को देनी होगी।

आदेश में बताया गया है कि प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा, स्थानीय निकाय विभाग उपनिदेशक कन्हैयालाल सोनगरा, नगर निगम उपायुक्त पश्चिम पंकज शर्मा,तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार बीकानेर सुमन शर्मा को आरक्षित एरिया मजिस्ट्रेट रखा  गया है।

कोविड अस्पताल में नियुक्त अधिकारियों की ड्यूटी भी बदली : जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने एक अन्य आदेश जारी कर कोविड-19 अस्पताल में समुचित उपचार और बेड्स उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए वार रूम में नियुक्त अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन किया है।

 पारी के अनुसार लगाई गई इस ड्यूटी में प्रथम पारी में कन्हैयालाल सोनगरा के स्थान पर देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक ओ  पी पालीवाल प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय पारी में अशोक सांगवा के स्थान पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक किशन कुमार दोपहर 2 से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। आदेश में बताया गया है कि तीसरी पारी में रात 10 से प्रातः 6 बजे तक सहायक निदेशक रोजगार हरगोविंद सिंह मित्तल के स्थान पर ए डी पी सी ए एस एम एस ए  कैलाश बडगूजर की ड्यूटी लगाई गई है।

होम क्वेरंटीन व आइसोलेशन के प्रभारी ,सहायक प्रभारी भी बदले : जिला मजिस्ट्रेट ने एक अन्य आदेश जारी कर कोविड-19 के आइसोलेशन वे होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था के तहत नगरीय क्षेत्र हेतु जोन वार  प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी की ड्यूटी में भी बदलाव किया है।

आदेशानुसार जोन 1 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( 2,3,6) प्रभारी अधिकारी आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी व सहायक प्रभारी अधिकारी रोजगार सहायक निदेशक हरगोविंद सिंह मित्तल को बनाया गया है। इसी प्रकार जोन 2 में (मुरलीधर) प्रभारी अधिकारी नगर निगम उपायुक्त पश्चिम पंकज शर्मा तथा सहायक प्रभारी माध्यमिक शिक्षा में सहायक निदेशक मुकेश व्यास को बनाया गया है। जोन 3 में (मुक्ता प्रसाद ,लालगढ़ रामपुरा सर्वोदय बस्ती) प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक सांगवा तथा सहायक प्रभारी कृषि अधिकारी भैराराम को बनाया गया है। आदेशानुसार जोन 4 में (चार एवं इंद्र कॉलोनी )प्रभारी अधिकारी लोक सेवाएं सहायक निदेशक सबीना विश्नोई तथा सहायक प्रभारी डाइट प्राचार्य दयाशंकर शर्मा होंगे। आदेशानुसार जोन 5 में (बीछवाल ,फोर्ट डिस्पेंसरी) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बीकानेर  सुमन शर्मा तथा सहायक प्रभारी प्राचार्य टीटी कॉलेज हरिप्रसाद शर्मा होंगे। इसी प्रकार जोन 6 में (तिलक नगर एवं 7) प्रभारी अधिकारी सहायक भू प्रबंध अधिकारी सुशीला वर्मा तथा सहायक प्रभारी उपायुक्त राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ज्ञानेश्वर व्यास, जोन 7 में (1,5)  प्रभारी अधिकारी स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार कपूर शंकर मान तथा सहायक प्रभारी उद्योग विभाग सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार होंगे। आदेशानुसार जोन 8 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर  प्रभारी अधिकारी सहायक कलेक्टर बीकानेर बिंदु खत्री तथा सहायक प्रभारी अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(बायज) के प्राचार्य रामनिवास  किलानिया को बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular