Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेररेलवे का सतर्क भारत अभियान 27 से...

रेलवे का सतर्क भारत अभियान 27 से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से 27अक्तूबर से 02नवंबर तक ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’  के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा।

इमानदारी के इस उत्सव में भारत की जीवन रेखा भारतीय रेल ने सुचिता और पारदर्शिता को प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें ई-टिकटिंग, ई-प्रोक्योरमेंट, ई-टेंडरिंग, ई-वेमेंट, ई- ऑक्शन , एफओआईएस, पीआरएस आदि। यात्रियों की सुविधा के लिए ई-टिकटिंग शुरु की गई, जिससे घर बैठे ही रेल की टिकट बुक की जा सकती है और कैंसिल कराकर रिफंड पा सकते है। इससे न केवल टिकट खिड़की पर भीड़ कम हुई है, बल्कि विभिन्न एजेंटों व दलालों के भ्रष्टाचार और मनमानी पर अंकुश भी लगा है।

इसके अलावा पीआरएस काउंटरों के उपर सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है, जिससे काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों को अनुशासित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों पर कैशलैस के लिए बढ़वा दिया, जिससे न केवल डिजिटल इंडिया का भी सपना पूरा हो रहा है बल्कि ओवरचार्जिंग पर भी अंकुश लग रहा है।भारतीय रेल की ओर से विकास कार्यों ,रखरखाव में पारदर्शिता लाने के लिए कॉंट्रेक्ट्स अब ई-टेंडरिंग की ओर से किया जा रहा है। शतप्रतिशत खरीद ई-प्रोक्योरमेंट से की जा रही है। इमानदारी का ये उत्सव जनसहभागिता के बिना असंभव है। जनसहभागिता के लिए रेलवे की ओर से शिकायत दर्ज कराने के कई साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular