Monday, September 16, 2024
HometrendingBikaner News : बिनानी कन्‍या कॉलेज में गणेश जन्मोत्सव की धूम, नृत्य...

Bikaner News : बिनानी कन्‍या कॉलेज में गणेश जन्मोत्सव की धूम, नृत्य व गीतों से बप्पा को रिझाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बिनानी कन्‍या कॉलेज में आज श्रीगणेश चतुर्थी पर जन्‍मोत्‍सव की धूम रही। जन्‍मोत्‍सव में छात्राओं ने नृत्य व गीतों से गणपति बप्पा को खूब रिझाया।

बिनानी कन्‍या कॉलेज बीकानेर
Binani Girls College Bikaner

कॉलेज के सभागार में आयोजित जन्‍मोत्‍सव के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास, प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया सहित स्टॉफ व छात्राओं ने गणपति बप्पा की मूर्ति की विधिवत पूजा करते हुए अनेक शास्त्रीय मंत्रों का सामूहिक उच्चारण किया। साथ ही आरती की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ महाविद्यालय व देष की उन्नति की मंगल कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, एकल गायन एवं एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

गणपति जन्मोत्सव की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास ने कहा की जीवन में शिक्षा सर्वोपरी है। ज्ञान साधना ही समाज और संस्कृति के संवर्द्धन एवं सरंक्षण का आधार है जिसकी प्राप्ति विवेक और ज्ञान के देवता विघ्नहर्ता विनायक प्रदान करने वाले हैं। श्रीगणेशजी के कर्ण, सूंड, लम्बोदर, लघुनेत्र, जैसे शारीरिक प्रतीकों के वैषिष्ट्य को छात्राओं के सम्मुख रखा।

प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विवेक बुद्धि के प्रदाता भगवान श्रीगणेषश सृष्टि रचना में सार तत्व को महत्व देने वाले हैं। कार्यक्रम का सचांलन महाविद्यालय संस्कृत व्याख्याता डॉ. सत्यम् गोस्वामी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular