Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ में 100 किलो से ज्यादा खराब मावा करवाया नष्ट

बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ में 100 किलो से ज्यादा खराब मावा करवाया नष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निरोगी राजस्थान ध्येय के साथ चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय स्थित कोल्ड स्टोरेज व मिष्ठान भंडारों की जांच की गई।

उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चौधरी के नेतृत्व में दल द्वारा पहले मावा पट्टी क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज  पर  कार्यवाही की गई। यहां मिले 100 किलोग्राम से अधिक खराब मावे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अतिरिक्त घूम चक्कर स्थित कोल्ड स्टोरेज व श्रीजोधपुर मिष्ठान भंडार की भी जांच की गई।

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने जानकारी दी कि चल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा कुल 22 नमूनों की जांच की गई जबकि एफ एस एस ए आई एक्ट के अंतर्गत 2 नमूने लेकर जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजे गए। जांच दल में बीसीएमओ श्रीडूंगरगढ़ डॉ संतोष आर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व महेश शर्मा के साथ प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह व रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विनोद जुनेजा भी शामिल रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular