Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर : मंत्री डाॅ. कल्ला ने तीन मोक्ष कलश स्पेशल बस को...

बीकानेर : मंत्री डाॅ. कल्ला ने तीन मोक्ष कलश स्पेशल बस को किया रवाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बी डी कल्ला ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य स्टैंड से तीन नि:शुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बसों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया इनमें 92 यात्री मय अस्थि कलश के शनिवार को हरिरद्वार के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आमजन के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए यह निर्णय लिया था कि लाॅक डाउन के दौरान जिन लोगों का स्वर्गवास हो गया है और वर्तमान व्यवस्था के चलते उनके परिजन मृतकों की अस्थियों का गंगा में विसर्जित नहीं कर पाए हैं ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा निशुल्क मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा प्रारंभ की गई, इसी क्रम में यह 3 बसें बीकानेर से रवाना की गई।

बीकानेर : निराश्रित गौवंश को खिलाई हरी सब्जियां, बांटे मास्क व सेनेटाइजर

बीकानेर में एक और कोरोना पॉजीटिव केस

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन  जारी हैं। इसके लिए सबंधित यात्री को निगम की वेबसाइट पर जाकर “मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन“ लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल नम्बर को आधार, जनआधार के ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना है। ओटीपी सत्यापित होने के पश्चात आपको पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा।

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तापमान में गिरावट, आगामी तीन-चार दिन में….

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

डाॅ. कल्ला ने बताया कि यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों के लिए  निशुल्क उपलब्ध होगी। यात्री के पंजीयन के समय आधार, जन-आधार एवं मृत्यु प्रमाण पत्र स्लिप साथ रखनी होगी। यात्रा के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के  दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि  लाॅकडाउन की वजह से आवागमन पर रोक होने के कारण ऐसे सैंकडों लोग थे, जो अपने प्रियजनों की मृत्यु होने  पर अंतिम संस्कार के पश्चात उनकी अस्थियों को हरिद्वार नही ले जा सके थे। हिन्दू मान्यता के अनुसार, व्यक्ति के अंतिम संस्कार पश्चात अस्थियों को इकट्ठा कर गंगा आदि पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाता है।

बीकानेर के गायक विशाल राव सिंगिंग कम्पीटीशन “फ़्लूटीन होमस्टार्स” के टॉप-15 में चयनित

बीकानेर : फड़बाजार के व्‍यापारियों ने मंत्री डॉ. कल्‍ला को बताई समस्‍याएं, मिला आश्‍वासन…

इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार जिलें से स्पेशल मोक्ष कलश बस ओर भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार जन की मृत्यु 22 मार्च को प्रदेश में लाॅकडाउन शुरू होने के प्रारम्भ में हो गई थी।  लाॅक डाउन के दौरान जिनकी मृत्यु पहले हुई है उनके कलश पहले भेजे जा रहे है। लाॅकडाउन के बाद मृत्यु की तिथी के दिन को ही वरियता क्रम माना जा रहा है। अस्थि कलश के साथ अधिकतम दो व्यक्तियों को जाने की अनुमति है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की मुख्य प्रबन्धक इंद्रा गोदारा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्‍थान में 31 के बाद भी जारी रहेगा रात को कर्फ्यू, सीएम गहलोत ने…

राजस्‍थान में 49 नए केस के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 8414 तक पहुंचा, देखें- कहां, कितने आए केस…

पुलिसकर्मी की ईमानदारी, अभय इंडिया की खबर से मालिक को मिला खोया हुआ नोटों से भरा पर्स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular