Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : फड़बाजार के व्‍यापारियों ने मंत्री डॉ. कल्‍ला को बताई समस्‍याएं, मिला...

बीकानेर : फड़बाजार के व्‍यापारियों ने मंत्री डॉ. कल्‍ला को बताई समस्‍याएं, मिला आश्‍वासन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में कई जगह पाबंदियों का दौर अब भी जारी है। इस बीच फड़बाजार के व्‍यापारियों ने शनिवार को कैबिेनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला से मिलकर उन्‍हें फड़बाजार में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

व्‍यापारियों ने बताया कि फड़बाजार में दुकानें खोलने के लिए उन्‍हें ए,बी और सी वर्ग में बांटा गया है। इसमें सहूलियत दी जानी चाहिए। इस पर डॉ. कल्‍ला ने मौके पर ही कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया से बातचीत की व्‍यापारियों की समस्‍याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही।

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

डॉ. कल्‍ला से मिले शिष्‍टमंडल में जिला स्‍तरीय औद्योगिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्‍य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष डीपी पचीसियाफड़बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष दीनदयाल सारस्‍वत, सदस्‍य विनोद अग्रवालमधुसूदन सारस्वत आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular