Monday, May 6, 2024
Hometrendingपुलिसकर्मी की ईमानदारी, अभय इंडिया की खबर से मालिक को मिला खोया...

पुलिसकर्मी की ईमानदारी, अभय इंडिया की खबर से मालिक को मिला खोया हुआ नोटों से भरा पर्स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रिटायर्ड पुलिसकर्मी की ईमानदारी और अभय इंडिया की एक खबर के माध्‍यम से एक व्‍यक्ति को उसका खोया हुआ नोटों से भरा पर्स वापस मिल गया।

दरअसल, बीकानेर के सर्वोदय बस्‍ती क्षेत्र में स्थित कृपाल भैंरू मंदिर के पास पुलिस के रिटायर्ड हैड कांस्‍टेबल को 27 मई को अपने घर के आगे सड़क पर नोटों से भरा जेंटस पर्स मिला है। रिटायर्ड पुलिसकर्मी नारायण राम चौधरी ने इसकी जानकारी अपने पडौस में रहने वाले राजस्‍थानी भाषा के मूर्धन्‍य साहित्‍यकार शंकर सिंह राजपुरोहित को दी। साहित्‍यकार राजपुरोहित ने इस समूचे घटनाक्रम से अभय इंडिया को अवगत कराया। अभय इंडिया ने शुक्रवार देर रात “बीकानेर : पुलिसकर्मी को सड़क पर मिला नोटों से भरा पर्स, मालिक की तलाश…” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की। इस खबर को एक सुधी पाठक जाकिर ने अभय इंडिया के ग्रुप में पढी तो उसे ध्‍यान आया कि उसके परिचित मोहम्‍मद शरीफ का भी दो दिन पहले पर्स खो गया था।

जाकिर ने शरीफ मोहम्‍मद को इसकी जानकारी देते हुए अभय इंडिया के माध्‍यम से रिटायर्ड पुलिसकर्मी नारायण राम चौधरी और साहित्‍यकार शंकर सिंह राजपुरोहित से संपर्क किया। बाद में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने पूरी तस्‍दीक के बाद उक्‍त पर्स उसके मालिक मोहम्‍मद शरीफ को लौटा दिया। पर्स में 14 हजार 685 रुपए के अलावा मोहम्‍मद शरीफ की मां का फोटो भी था। मोहल्‍ला व्‍यापारियान निवासी मोहम्‍मद शरीफ पर्स लेने गया तो अपनी मां को भी साथ लेकर गया। मां-बेटे ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी नारायण राम चौधरी की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मोहम्‍मद शरीफ मोहल्‍ला व्‍यापारियान में चाय की होटल संचालित करता है।

By-Suresh Bora

बीकानेर : पुलिसकर्मी को सड़क पर मिला नोटों से भरा पर्स, मालिक की तलाश…

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

राजस्‍थान में 31 के बाद भी जारी रहेगा रात को कर्फ्यू, सीएम गहलोत ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular