Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी तालिबान भुट्टो को...

Bikaner Crime : 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी तालिबान भुट्टो को अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस थाना छतरगढ व डीएसटी ने संयुक्त बड़ी कार्यवाही करते हुए वांछित 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो को एक अवैध पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो अवैध मादक पदार्थ का बड़ा सौदागर था।

गिरफ्तार आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो पुलिस थाना सदर व जामसर के कुल तीन प्रकरणों में वांछित था। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

कार्यवाही करने वाली टीम

विशाल जांगीड प्रशिक्षु (आईपीएस) वृताधिकारी सदर, सत्यनारायण गोदारा पुनि प्रभारी डीएसटी, भजनलाल उनि थानाधिकारी छतरगढ दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल, गजेन्द्रसिंह हैडकानि, सुनील कानि, भैरदास कानि

नोट : उक्त कार्यवाही में सत्यनारायण गोदारा पुनि व दीपक यादव सउनि की विशेष भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular