





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में जस्सोलाई पार्क के पास एक युवक पर धारदार वस्तु से हमले का मामला सामने आया है। युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जस्सोलाई पार्क के पास पीबीएम अस्पताल के एसएसबी सेंटर में कार्यरत नर्सिंग कर्मी शशिकांत जोशी अपने घर से एसएसबी सेंटर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात शख्स ने रास्ते में बर्फ तोडने वाले सुए से उस पर हमला बोल दिया। इससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आ गई। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गया।
नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि घायल युवक शशिकांत के भाई रविकांत जोशी की किसी से रंजिश चल रही। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रंजिश के चलते ही शशिकांत पर हमला हुआ है। पुलिस हमलावर की खोजबीन में जुट गई है।





