Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर : नगर विकास न्यास बनाएगा फार्म हाउस

बीकानेर : नगर विकास न्यास बनाएगा फार्म हाउस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि चकगर्बी में 52 बीघा भूमि पर फार्म हाऊस विकसित किया जाएगा। इसके लिए पूर्ण प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा, साथ ही न्यास के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्मित आवास केवल न्यास में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को ही आवंटित किए जाएंगे। अगर किसी अधिकारी द्वारा तबादले के बाद आवास रिक्त नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार बाजार दर से किराया वसूला जाएगा। यह निर्णय सोमवार को नगर विकास न्यास की बैठक में लिया गया।

न्यास अध्यक्ष गौतम ने बताया कि श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास के दक्षिण दिशा में स्थित न्यास की 52 बीघा भूमि पर फार्म हाऊस योजना विकसित की जाएगी। इसी तरह न्यास द्वारा मेगा फूड पार्क बनाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र को भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए न्यास द्वारा भू-उपयोग परिवर्तन करने की कार्यवाही किए जाने का निर्णय भी लिया गया।

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होने वाले इस कम्‍पीटिशन में नगद इनामों की होगी बौछार…

उन्होंने बताया कि न्यास के द्वितीय श्रेणी के सरकारी आवास जो कि अम्बेडकर भवन के पास हैं, जिसमें न्यास अध्यक्ष के लिए एवं न्यास सचिव के लिए एवं गांधी नगर योजना का आवासगृह न्यास के भूमि आवाप्ति अधिकारी एवं न्यास के तहसीलदार के लिए एवं शेष समस्त आवास केवल न्यास कार्मिकों को ही आवंटित किए जाने एवं अन्य किसी विभाग को न्यास आवासगृह आवंटित करने किए जाने का निर्णय लिया गया। इन आवासों में अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी, जो कि वर्तमान में न्यास में कार्यरत नहीं है, को आवंटित हो रखा है, तो तत्काल खाली करवाने की कार्यवाही करने, साथ ही जब से स्थानांतरित हुए हैं, तब से बाजार दर से किराया वसूलने की कार्यवाही तत्काल करने का निर्णय लिया गया।

बीकानेर में बिजली कंपनी के विरोध में भाजपा नेताओं ने जलाए मीटर

गौतम ने बताया कि बीकानेर का नवीन मास्टर प्लान तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। राजस्व विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए चक प्लान के आधार पर न्यास को आवंटित भूमि के उपयोग एवं आवंटन भूमि में कुछ भूमि आबादी क्षेत्र व कुछ भूमि नहर के पूर्वी क्षेत्र में मास्टर प्लान के अनुसार पैरीफैरी उपयोग के लिए प्रावधानित होने के कारण योजना में संशोधन किए जाने के संबंध में राजस्व विभाग से न्यास को प्राप्त समस्त चक प्लान की भूमि की जांच के लिए उपखंड अधिकारी बीकानेर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें तहसीलदार राजस्व, न्यास के उप नगर नियोजक और न्यास के तहसीलदार सदस्य होंगे। कमेटी को 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

मकर संक्राति पर इस बार दो दिन चलेगा दानपुण्य का दौर

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को ग्रुप हाउसिंग के प्रयोजनार्थ भूमि आवंटित किए जाने के लिए वर्तमान बाजार दर के निर्धारण के लिए सचिव नगर विकास न्यास की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें न्यास के अधिशाषी अभियन्ता, उप नगर नियोजक, उप पंजीयक एवं न्यास के लेखाधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी न्यास की अशोक नगर योजना के निकट 1.27 हैक्टेयर उपलब्ध भूमि की बाजार दर का निर्धारण कर 1 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

कांग्रेस विधायक मेघवाल के बयान पर कांग्रेस के युवा नेता जोशी ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular