Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : इस कॉलोनी में बनेगा जलाशय, दूर होगी पेयजल समस्‍या

बीकानेर : इस कॉलोनी में बनेगा जलाशय, दूर होगी पेयजल समस्‍या

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्‍टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमारपाल गौतम ने बताया कि मुरलीधर व्यास योजना के निवासियों को पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कराये जाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भूमि की मांग की गई थी। इस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि न्यास की रिक्त भूमि पर उच्‍च व स्वच्छ जलाशय बनाये जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा शहर में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने, जिनमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग, लिंक रोड सहित विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। इनमें पब्लिक पार्क में शनि मंदिर के पास स्थित शहीद स्मारक के निर्माण पर 37 लाख 50 हजार रूपये और पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा फाउंटेन को विकसित करने के लिए 36 लाख सहित विभिन्न कार्यों पर ये राशि व्यय की जाएगी।

बीकानेर : नगर विकास न्यास बनाएगा फार्म हाउस

बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप के गवांडे, न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित  थे।

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होने वाले इस कम्‍पीटिशन में नगद इनामों की होगी बौछार…

बीकानेर में बिजली कंपनी के विरोध में भाजपा नेताओं ने जलाए मीटर

मकर संक्राति पर इस बार दो दिन चलेगा दानपुण्य का दौर

कांग्रेस विधायक मेघवाल के बयान पर कांग्रेस के युवा नेता जोशी ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular