Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में गुंडा एक्‍ट के तहत बड़ी कार्रवाई, दो सटोरियों व एक...

बीकानेर में गुंडा एक्‍ट के तहत बड़ी कार्रवाई, दो सटोरियों व एक शराब तस्कर को किया तड़ीपार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गुंडा एक्‍ट के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसके तहत दो सटोरियों और एक शराब तस्‍कर को तड़ीपार किया गया है। इन तीनों तस्‍करों को प्रतिदिन संबंधित थाने में हाजरी देनी होगी।

आपको बता दें कि एसपी योगेश यादव की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत इस्तगासे तैयार करवाकर संबधित कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट के पेश कर प्रभावी पैरवी के लिए समस्त थानाधिकारी को निर्देशित किया हुआ है। इसी क्रम में थानों से सक्रिय अपराधियों के गुण्डा एक्ट के इस्तगासे कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट को पेश किये जा रहे हैं। इन इस्तगासों पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्‍ट्रेट नगर जिला बीकानेर की ओर से की गई कार्रवाई…

  1. कमल उर्फ केसर कुमार पुत्र बनवारी लाल जाति ब्राहम्ण उम्र 27 साल निवासी सोमाणनाथ समाधि के पास खुदखुदा मंदिर सुजानदेसर पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को गुण्डा एक्ट के तहत 15 दिवस के लिए जिले से तड़ीपार करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जिला चूरू में अपनी उपस्थिति देने के लिए आदेखित किया।
  1. पवन मोहता पुत्र हरी प्रसाद मोहता जाति मोहता उम्र 22 साल निवासी चौपडा बाडी बद्री भैरू मंदिर के पास पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर को गुण्डा एक्ट के तहत 15 दिवस के लिए जिले से तड़ीपार करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जिला चूरू में अपनी प्रतिदिन उपस्थिति देने के लिए आदेखित किया।
  1. राधेश्याम पुत्र कंचनराम जाति मेहरा उम्र 34 साल निवासी मेहरों का बास पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर को गुण्डा एक्ट के तहत 2 माह के लिए जिले से तड़ीपार करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जिला श्रीगंगानगर मे अपनी प्रतिदिन उपस्थिति देने के लिए आदेखित किया। तीनों तड़ीपारों को संबंधित थाने में रोजाना अपनी हाजरी देनी होगी तथा संबंधित थाना इनकी गतिविधियों पर निगरानी करेगा। पुलिस निरीक्षक बीकानेर द्वारा गैरसायल के सबंधित थानाधिकारी को तुरंत अतिरिक्त जिला मजिस्‍ट्रेट नगर जिला बीकानेर के आदेशों की पालना के लिए संबधित क्षे़त्रों में भिजवाने के लिए आदेशित किया गया है। तीनों तड़ीपारों को संबंधित थाने में रोजाना अपनी हाजरी देनी होगी तथा संबंधित थाना इनकी गतिविधियों पर निगरानी करेगा। पुलिस निरीक्षक बीकानेर द्वारा गैरसायल के सबंधित थानाधिकारी को तुरंत अतिरिक्त जिला मजिस्‍ट्रेट नगर जिला बीकानेर के आदेशों की पालना के लिए संबधित क्षे़त्रों में भिजवाने के लिए आदेशित किया गया है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular