Friday, February 28, 2025
Hometrendingदीपावली से पहले कर्मचारियों की जेब होगी गरम, बोनस, डीए के साथ...

दीपावली से पहले कर्मचारियों की जेब होगी गरम, बोनस, डीए के साथ वेतन भी…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को बोनस व डीए देने के लिए सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। आपको बता दें कि कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश गत 13 अक्‍टूबर को जारी किए गए थे। इसके साथ ही भुगतान के लिए बिल आने भी शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि 25 अक्‍टूबर से बोनस भुगतान शुरू हो जाएगा। इस बार वेतन भी 30 अक्टूबर को मिल सकता है।

जानकारी के अनुसार, महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढाने पर उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी के जयपुर लौटने पर अंतिम निर्णय होगा। सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वालों का डीए व डीआर 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने की शुरुआती तैयारी मंगलवार को हो गई। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी के जयपुर लौटने पर इसके प्रस्ताव को चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। डीए को लेकर अभी यह असमंजस है कि इस बढ़ोतरी का नकद लाभ इसी माह मिल जाएगा या इस माह की राशि जीपीएफ में जमा होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular