Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingराजस्थान में पुलिस महकमे के नए मुखिया के आते ही तेज हुई...

राजस्थान में पुलिस महकमे के नए मुखिया के आते ही तेज हुई फेरबदल की अटकलें

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पुलिस महकमे में जल्‍द ही प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। असल में, महानिदेशक पुलिस के पद पर सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की नियुक्ति के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में पुलिस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, महकमे में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) के महानिदेशक पद लंबे समय से रिक्त है। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्‍यादा आईपीएस अधिकारी अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। माना जा रहा है कि रिक्त पदों को भरने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि सूची में अधिकारियों की विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर नई जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा। प्रदेश के नए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस महकमे में बदलाव को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular