Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingपरीक्षार्थियों-शिक्षकों की सुरक्षा के लिये दो सौ रूपये की मंजूरी को बताया...

परीक्षार्थियों-शिक्षकों की सुरक्षा के लिये दो सौ रूपये की मंजूरी को बताया हास्‍यास्‍पद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए जून माह में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षा की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा के लिए प्रति केन्द्र 200 रुपए की राशि स्वीकृत किये जाने को हास्‍यास्पद बताते हुए शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध दर्ज कराया है।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए वर्तमान में केन्द्रो एवं उपकेन्द्रो का निर्धारण विभाग स्तर पर किया गया है उक्त केन्द्रो पर 100 से 300 परीक्षार्थियो की एक दिन में परीक्षा ली जानी है।

बीकानेर क्राइम : पड़ोसन से ज्‍यादती करने वाले को न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा…

लगभग प्रति केंन्द्र में 4 से 5 दिनों में परीक्षाएं होनी है तथा कुछ में इससे भी अधिक दिनों में अधिक सख्या के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं आयोजित होनी है। ऐसे में प्रति केन्द्र पूर्ण परीक्षाओं के लिए 200 रू की राशि आवंटन होना हास्यास्‍पद ही नहीं, अपितु शर्मनाक भी है कि किस सोच के साथ राशि की स्वीकृति जारी की गयी है। आर्थिक स्थिति से मजबूत बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर मजाक बनाया गया है।

बीकानेर : पीबीएम प्रबंधन का दावा- संक्रमण रोकने के पुख्‍ता है बंदोबस्‍त, पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने…

बीकानेर में बढ़ते कोरोना केस : फिलहाल कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से बचा हुआ है बीकानेर…!

संगठन ने आरोप लगाया कि सरकार की हर एडवाइजरी एवं जिला प्रशासन के प्रत्येक निर्णय का साथ देने वाले शिक्षक का नाम कोरोना वारियर्स की श्रेणी में नहीं लिया जाना न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। आचार्य ने बताया कि कोविड 19 के तहत शिक्षकों के समक्ष आये दिन कोई न कोई चैलेन्ज आता रहा है।

राजस्थान : हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार,लखावत ने कहा 

इस झील का पानी हुआ गुलाबी, वैज्ञानिक भी हैरान…

इसी कडी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्र के परीक्षार्थियो को सक्रमंण से बचाये जाने के लिए सेनेटाइजर, साबुन, स्क्रीनिंग इत्यादि की व्यवस्था उक्त बजट से ही की जानी है। वर्तमान में स्थिति यह है कि प्रति छात्र 25 पैसे से 50 पैसे तक की ही व्यवस्था किया जाना देश के लिए एक उदाहरण बन सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular