Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में बढ़ते कोरोना केस : फिलहाल कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से बचा हुआ...

बीकानेर में बढ़ते कोरोना केस : फिलहाल कम्यूनिटी स्प्रेडिंग से बचा हुआ है बीकानेर…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच राहत की खबर यह है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपनाई जा रही रणनीति की बदौलत बीकानेर कम्यूनिटी स्प्रेडि़ंग से बचा हुआ है।

यहां पिछले एक महीने में संक्रमितों की तादाद 34 से बढ़कर 120 तक जा पहुंची है, छह मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सक्रियता ने काफी हद तक कोरोना के फैलाव को थामे रखा।

बीकानेर में बिजली चोरों की शामत, 112 चोरी के मामले पकड़े

कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में जब एक अप्रेल को चार लोगों के एक साथ संक्रमित होने की खबर आई, उसके बाद ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ सक्रियता से कई अभियानों की शुरुआत की। समय के साथ क्वारंटीन नीति में बदलाव होते रहे, लेकिन उसमें भी एक बात का खास खयाल रखा गया कि खासतौर से प्रवासियों की आमद के बाद कि उन्हें सीधे उनके घरों तक नहीं पहुंचने दिया जाए।

बीकानेर में कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचे सुनारों की गुवाड़ के…, देखें वीडियो…

प्रवासियों को चेक पोस्टों, बस अड्डों या मोबाइल वैनों से रोक कर उन्हें सीधे अस्पताल या मोबाइल सैंपल यूनिट तक ले जाया गया, जहां उनकी सैंपलिंग कराने के साथही रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारेंटाइन किया गया। दूसरा, सैंपल लेने की रणनीति में भी बदलाव होते रहे।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि यह राहत की बात है कि बीकानेर में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति फिलहाल नहीं है। हमने पहला मामला सामने आने के पहले से ही एक रणनीति तैयार कर ली थी। मूलत: फोकस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (चौथे-पांचवे संपर्क तक), सख्त क्वारंटीन, जनता ने खासा सहयोग दिया। गांवों में तो कई जगह लोगों ने खुद ही लोगों को स्कूलों आदि में क्वारेंटाइन कर दिया। पूल सैंपलिंग की मदद से हम बीच-बीच में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति भी जांचते रहे।

राजस्थान : हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार,लखावत ने कहा 

इस झील का पानी हुआ गुलाबी, वैज्ञानिक भी हैरान…

बीकानेर में 2 और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने

राजस्‍थान में कोरोना : आज मिले 51 नए मरीज, पांच मौतें, जयपुर में सबसे ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular