








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की राजधानी जयपुर में मकान बनाने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। इन दिनों जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन योजनाओं में आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। इनमें दो योजनाओं में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी हैं, वहीं, एक योजना में आवेदन 13 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। इनमें एक हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा है।
आपको बता दें कि जेडीए ने अटल विहार, गोविंद विहार, पटेल नगर स्कीम में आवेदन मांगे हैं। इनमें दो योजनाओं गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन सात फरवरी तक लिए जाएंगे। वहीं, पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक लिए जाएंगे।
यहां जानें योजना की डिटेल…
पटेल नगर आवासीय योजना
भूखण्डों की संख्या : 270
अंतिम तिथि : 13 फरवरी
लॉटरी तिथि : 24 फरवरी
गोविंद विहार आवासीय योजना
भूखण्डों की संख्या : 202
अंतिम तिथि : 07 फरवरी
लॉटरी तिथि : 20 फरवरी
अटल विहार आवासीय योजना
भूखण्डों की संख्या : 284
अंतिम तिथि : 07 फरवरी
लॉटरी तिथि : 14 फरवरी





