Sunday, April 28, 2024
Hometrendingएपेक्‍स समूह का बीकानेर में भी अस्‍पताल शुरू, मंत्री डॉ. कल्‍ला ने...

एपेक्‍स समूह का बीकानेर में भी अस्‍पताल शुरू, मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- नए आयाम स्‍थापित करेगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश के पहले सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क एपेक्स समूह की बीकानेर हॉस्पिटल ब्रांच का उद्घाटन आज समारोहपूर्वक हुआ। समारोह के मुख्‍य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि एपेक्स का मरीजों के प्रति समर्पण भाव अद्वितीय है। बीकानेर के चिकित्सा क्षेत्र में एपेक्स नए आयाम स्‍थापित करेगा।

Apex Hospital Bikaner 2
Apex Hospital Bikaner

समारोह में डॉ. कल्ला ने एपेक्स समूह के मरीजों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा करते हुए उनके भाई की इस अस्पताल में हुई सफल सर्जरी का हवाला देते हुए कहा कि कोविडकाल में भी एपेक्स समूह की ओर से किया गए कार्य प्रशंसनीय रहा। उस आपातकाल में इनके कार्य की सरकार ने भी प्रशंसा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से हालिया बजट में चिरंजीवी योजना की सीमा पांच से दस लाख किए जाने पर कहा कि अब कई बडी बीमारियां और जांचे भी इस दायरे में आने पर आमजन को बडी राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम से पहले शिक्षा मंत्री ने हॉस्पिटल विजिट कर यहां की तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सचिन झंवर ने कल्ला को डॉक्टर्स पैनल से परिचित करवाया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. करण सिंह यादव ने भी सभा को संबोधित किया तथा बताया कि वे स्वयं इस हॉस्पिटल समूह से लंबे समय से जुडे हुए हैं एवं इनके निष्ठा तथा सेवाभाव के मुरीद है।

Apex Hospital Bikaner
Apex Hospital Bikaner

इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. एस. बी. झंवर ने मंच से बीकानेर की जनता से वायदा करते हुए उन्हें बेहतर विकल्प देने का भरोसा दिलाया। झंवर ने कहा कि वे 25 साल से हॉस्पिटल चला रहे हैं, उनके अनुभव से बीकानेर की जनता को निश्चित तौर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजो को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पडता है। कार्यक्रम में एजुकेशन समूह जेईसीआरसी के चेयरमेन डॉ. . पी. अग्रवाल ने अतिथियों के आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। हॉस्पिटल के बीकानेर समूह प्रवक्ता शौकत अली ने बताया कि हॉस्पिटल पूरी तरह से रनिंग में आ चुका है एवं ओपीडी, आईपीडी समेत समस्त फंकशन्स पूरी क्षमता के शुरू कर दिए गए हैं।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular