Saturday, April 27, 2024
Hometrendingसंगीता कंवर की याद में हुआ रक्‍तदान, डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया-...

संगीता कंवर की याद में हुआ रक्‍तदान, डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया- इससे नहीं होती बीमारियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अलायंस केरियर इंस्टीट्यूट, एन.आर. असवाल चैरिटेबल संस्था, बीकाना ब्लड सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आईटीआई सर्किल स्थित वरदान हॉस्पिटल के पास इंस्टीट्यूट कैम्‍पस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Blood donation done in memory of Sangeeta Kanwar
Blood donation done in memory of Sangeeta Kanwar

शिविर में शरद सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कैंप उनकी दीदी संगीता कंवर की याद में मनाया जाता है। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त के बिना किसी को जान ना गवा ना पड़े। चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि रक्तदान संपूर्ण तरीके से एक सुरक्षित प्रक्रिया हैं एवं रक्तदान करने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। शरीर में अन्य बीमारियां भी नहीं होती है। शिविर में किशोर सर ने ब्लड की महता बताते हुए अपने विचार रखें।

Blood

रवि पारीक ने रक्तदान का महत्व बताते हुए लोगों को बढ़चढ़ कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, अरुण जैन, अभय पारीक, नरसिंह सेवक, राजकुमार पारीक, नीतू आचार्य, निशा पांडे, राजेंद्र गुप्ता, इमरान उस्ता, प्रिया राजवी, चांद राठौर, सनी व्यास, शीशराम खिलेरी, डॉ. निलेश सचदेव, दीपक नोहल, रीना पंवार, अधिवक्ता सकीना, माया सोनी, रोहित गोस्वामी, राकेश खान, अरविंद सिंह, गजेंद्र सिंह एवं शहर के अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular