





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम सीट से डॉ. बी. डी. कल्ला की टिकट कटने से उनके समर्थकों ने गुरुवार देर रात यहां डागा चौक में जमकर गुस्सा जाहिर किया। समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के खिलाफ मुर्दाबाद तथा बी. डी. कल्ला जिंदाबाद के नारे लगाए। उधर, बीकानेर पश्चिम सीट से टिकट मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। उन्होंने उनके निवास के आगे जमकर खुशियां मनाई।
आपको बता दें कि बीकानेर पश्चिम सीट के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. बी. डी. कल्ला और राजकुमार किराड़ू के बीच टिकट का पेच फंसा हुआ था। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में दोनों को दरकिनार करते हुए नए चेहरे पर दांव लगा दिया। पुष्करणा बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस के इस दांव ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया। इसी तरह बीकानेर पूर्व से भी पार्टी ने नोखा के कन्हैयालाल झंवर को टिकट देकर सभी को चौंकाया है। इस सीट के लिए गोपाल गोपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, सुनीता गौड़, अरविंद मिड्ढ़ा आदि प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। बहरहाल, इस अप्रत्याशित टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में भूचाल के संकेत देर रात से ही मिलने शुरू हो गए हैं।





