Thursday, March 28, 2024
Hometrendingऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंसा पर श्रीकोलायत के 2 राजकीय विद्यालयों में...

ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंसा पर श्रीकोलायत के 2 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय स्वीकृत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के 02 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में कृषि संकाय स्वीकृत किये गये है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये है।

रा.उ.मा.वि. बज्जू एवं दियातरा में प्रारम्भ होगा कृषि विषय अध्ययन

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के रा.उ.मा.वि. बज्जू एवं रा.उ.मा.वि. दियातरा में विज्ञान संकाय के साथ कृषि अतिरिक्त संकाय के रूप में शामिल किया गया है। कृषि संकाय में अध्ययन इसी सत्र 2022-23 में प्रारम्भ करवा दिया जायेगा। इसी वर्ष से कक्षा 11 व 12 दोनों में शिक्षण प्रारम्भ किया जा सकेगा।

कृषि एवं पशुपालन बहुल क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी सौगात

ऊर्जा मंत्री भाटी ने चर्चा के दौरान बताया की श्रीकोलायत कृषि एवं पशुपालन बहुलता का क्षेत्र है इसलिये यहां कृषि संकाय का अत्यधिक महत्व है। क्षेत्र के अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कृषि संकाय की निरन्तर मांग की जा रही थी, उन्होंने इस मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के समक्ष पुरजोर तरीके से प्रस्तुत किया जिसपर उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी मिला तथा त्वरित प्रतिफल के रूप में अल्प समय में ही क्षेत्र की 02 बड़ी ग्राम पंचायतों के रा.उ.मा.वि. में. इसे प्रारम्भ करने के आदेश भी जारी करवा दिये गये है, इसके लिये वे तथा समस्त क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के आभारी है।

अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर

कोलायत क्षेत्र के 02 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय प्रारम्भ किये जाने की खबर से अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि, पहले कृषि संकाय के अध्ययन के लिये उन्हें मजबूरन बीकानेर जाना पड़़ता था जो आर्थिक दृष्टि के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की दृष्टि से भी तकलीफदेह था। अब ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से स्वीकृत हुये कृषि संकाय का अध्ययन वह अपने घर के निकट स्थित विद्यालय में ही कर पायेंगे, इसके लिये वे ऊर्जा मंत्री के बहुत आभारी है। वास्तविकता भी यही है ऊर्जा मंत्री भाटी के निरन्तर प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी शिक्षा में संभाग का पिछड़ा ब्लॉक कहा जाने वाला श्रीकोलायत आज निसंदेह अपनी उपलब्धियों की वजह से संभाग के सर्वाधिक अग्रणी ब्लॉक में गिना जा रहा है इसका बहुत कुछ श्रेय मंत्री भाटी के प्रयासों को जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular