Saturday, December 14, 2024
Hometrendingकोचिंग हादसे के बाद कई संस्‍थानों व लाइब्रेरियों को थमाए नोटिस, सील...

कोचिंग हादसे के बाद कई संस्‍थानों व लाइब्रेरियों को थमाए नोटिस, सील भी किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com देश की राजधानी दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद जयपुर में भी ग्रेटर निगम और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जयपुर पुलिस की ओर से सघन जांच की गई। पुलिस द्वारा सभी कोचिंग संस्थानों को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। बुधवार को आयुक्तालय क्षेत्र में संचालित 438 कोचिंग संस्थानों एवं लाइब्रेरियों का पुलिस द्वारा निरीक्षण कर जांच की गई। जांच में 65 संस्थानों में सुरक्षा मानकों की अनियमितता पाई गई, जिसमें 31 संस्थानों को नोटिस देने एवं 38 संस्थानों की सील की कार्रवाई की गई। सुरक्षा मानकों की जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार निर्माण नहीं करने वाले भवन, इमारतों को सील करने के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण, परिषद, नगर निगम, नगर विकास न्यास को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए थे।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग का कहना था कि फायर एनओसी नहीं लेने वालों को 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी एनओसी नहीं होने पर सील करने की कार्रवाई शुरू होगी। इनमें शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, चिकित्सा भवन, छात्रावास, होटल, रेस्टोरेंट, सभागार व अन्य भवन इमारत शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular