नई दिल्ली Abhayindia.com देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में अब बड़े स्तर पर “सर्जरी” की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि संगठन में अगले 15 दिनों के दौरान बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके तहत उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में नए पीसीसी चीफ बनाए जाएंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों में महासचिवों और सचिवों की छुट्टी भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि 10 से 15 प्रतिशत तक नए महासचिव बनाए जाएंगे, जबकि 20 से 25 प्रतिशत नए सचिव बनाए जाएंगे। पुराने पदाधिकारियों को हटाया जाना तय माना जा रहा है। इसके लिए उनके कामकाज का मूल्यांकन किया जा रहा है।
हाल में कांग्रेस पार्टी ने हार पर मंथन किया था। पंजाब और उत्तराखंड में जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है, उसकी सबसे बड़ी वजह संगठन के भीतर आपसी टकराव को ही माना गया। चुनावी राज्यों में ये वाकया दोबारा न हो, इसके लिए पार्टी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि इसी सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करते हुए गुटबाजी खत्म करने की नसीहत दी। इसी तरह शुक्रवार को राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से अपील की कि आपसी तकरार खत्म करके पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें।
गुजरात में बड़ी चुनौती
कांग्रेस पार्टी के लिए अब भी बड़ी चुनौती है। गुजरात में इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए 25 नए उपाध्यक्ष, 75 महासचिव और 17 शहर और जिलाध्यक्ष बनाए हैं। कुछ महीने पहले ही पार्टी ने राजस्थान के रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया है।
मिशन-2023 से पहले वसुंधरा का “मिशन-मुलाकात” शुरू, तीन दिन में तीसरी बार होगी मोदी से मुलाकात…!
राजस्थान : 1012 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन…
बीकानेर : अगले पांच दिनों में यह रहेगा मौसम का मिजाज, किसानों के लिए यह रहेगा असर…
कब है हिन्दू नव वर्ष? जानिये- शुभ मुहूर्त और सूर्य के अर्घ्य की विधि…
बीकानेर : जग्गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…
बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्पॉन्स टीम गठित