Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरकब है हिन्‍दू नव वर्ष? जानिये- शुभ मुहूर्त और सूर्य के अर्घ्य...

कब है हिन्‍दू नव वर्ष? जानिये- शुभ मुहूर्त और सूर्य के अर्घ्य की विधि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कल्‍चर डेस्‍क हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का प्रथम माह चैत्र माह होता है। चैत्र माह कृष्‍ण पक्ष से प्रारंभ होता है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा कहते हैं। वैसे इसका कॉमन नाम नवसंवत्सर है। इसी दिन से नवरात्रि प्रारंभ हो जाती है। आपको बता दें कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नवसंवत्सर 2 अप्रैल 2022 शनिवार से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रहेगी।

हिंदू नववर्ष के शुभ मुहूर्त

प्रतिपदा तिथि : आरम्भ अप्रैल 1, 2022 को 11:56:15 से समापन अप्रैल 2, 2022 को 12:00:31 पर। इस दिन राहुकाल सुबह 08:55:34 से 10:28:46 तक रहेगा। इसीलिए चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 06.10 मिनट से 08.29 मिनट तक रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:37 से दोपहर 12:27 तक।

विजय मुहूर्त : दोपहर 02:06 से 02:56 तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:02 से 06:26 तक।

सायाह्न संध्या मुहूर्त : शाम 06:15 से 07:24 तक।

निशिता मुहूर्त : रात्रि 11:38 से 12:24 तक।

सूर्य के अर्घ्य की विधि

सबसे पहले प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व शुद्ध होकर स्नान करना चाहिए। इसके बाद उदित होते सूर्य के समक्ष आसन लगाए। आसन पर खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल लें। जल में मिश्री भी मिलाएं। ऐसी मान्‍यता है कि सूर्य को मीठा जल चढ़ाने से जन्मकुंडली के दूषित मंगल का उपचार होता है। मंगल शुभ हो तब उसकी शुभता में वृद्दि होती है। पूर्व दिशा में सूर्यागमन से पहले नारंगी किरणें प्रस्फूटित होती दिखाई देने पर दोनों हाथों से तांबे के पात्र को पकड़ कर इस तरह जल चढ़ाएं कि सूर्य जल चढ़ाती धार से दिखाई दें। प्रात:काल का सूर्य कोमल होता है उसे सीधे देखने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।

बीकानेर : जग्‍गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

राजस्‍थान : सदस्‍य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular