Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingफर्जी वीजा से विदेश भेजकर युवक को फंसाया, तीन लाख रुपए हड़प...

फर्जी वीजा से विदेश भेजकर युवक को फंसाया, तीन लाख रुपए हड़प लिए, केस दर्ज

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के श्रीडूंगरगढ में एक युवक को फर्जी वीजा से विदेश भेजकर फंसाने तथा रुपए हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर एक जने के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी चमन अली पुत्र समशुदीन निवासी बिग्‍गाबास श्रीडूंगरगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुजानगढ निवासी नफीस अहमद ने मेरे भाई को फर्जी वीजा से विदेश भेजकर तीन लाख रुपए हड़प लिए तथा भाई को वहां पर फंसा दिया। अब आरोपी दो लाख रुपयों की और मांग कर रहे हैं। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!