Monday, April 29, 2024
Hometrending6 जिलों के 8 हजार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित किए

6 जिलों के 8 हजार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 16 जिलों के 8 हजार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित किए। जिला कलेक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल 2022 (संवत 2079) नियमित एवं विशेष गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ से फसल खराब होने पर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए निम्न जिलों के ग्रामों के लिए के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बारां जिले के 1231 ग्राम, भरतपुर के 957, बूंदी के 517, धौलपुर के 58, श्रीगंगानगर के 02, झालावाड़ के 1597, करौली के 13, नागौर के 347, सवाई माधोपुर के 14, टोंक के 716, कोटा के 766, बांसवाड़ा के 717, प्रतापगढ़ के 625, जोधपुर के 47, अजमेर के 227 उदयपुर के 274 ग्रामों को राहत प्रदान की गई है! यह अधिसूचना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular