








बीकानेर Abhayindia.com दिवाली पूर्व विद्युत रख रखाव के लिए 16 सितम्बर 2022 को बिजली आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेकटर 1 से 8. भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत हॉस्टल, नवल सागर कुआ. वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, दयानन्द पब्लिक स्कूल, पुरानी कचेरी, माही स्कूल, सादुल क्लब, आर.सी.डी.एफ मैन, काजरी फार्म हाउस, छता फैक्ट्री, रामपुरा (गली न 1 से 20), भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड़ लाल खां की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीप जी की बाड़ी, गली न. 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छत्ता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, 33 के.वी. वाटर वर्क्स क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मैच से एक महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट, 23 अक्टूबर को…
बीकानेर में साइबर सेल की बड़ी सफलता, 24 घंटे में रिफंड कराए धोखाधड़ी से उड़ाए गए 10.42 लाख रुपए
राजस्थान में क्रिकेट के फैंस देख सकेंगे सहवाग, गंभीर, इरफान पठान व ब्रेट ली के जलवे…
बीकानेर में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पच्चीस-पच्चीस बीघा भूमि आवंटित





