






बीकानेर abhayindia.com जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जरूरतमंद को रोजगार देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाएं। गौतम ने शुक्रवार को नौरंगदेसर, गुसाईसर और सैरुणा में महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
बीकानेर : रांका ट्रस्ट का सेवा कार्य लगातार जारी
गौतम जब नौरंगदेसर स्थित तलाई से मिट्टी निकालने व पायतन सुधार कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्यस्थल पर श्रमिक अनुपस्थित थे। गुसाईंसर में भी सुराणा तलाई के खुदाई एवं पायदान सुधार कार्य को देखने पहुंचे तो वहां भी कार्यस्थल पर 30 मजदूर उपस्थित नहीं थे। साथ ही 27 और 29 मई की उपस्थिति भी मस्टररोल में दर्ज नहीं की गई।
जिला कलेक्टर ने नौरंगदेसर में राणा तलाई खुदाई और पायतन सुधार का कार्य देखा। यहां पर भी मजदूर कार्य पर उपस्थित नहीं थे। इस पर गौतम ने कहा कि इस तरह की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीकानेर में 30 मई को विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
राजस्थान : टॉप मोस्ट हथियार तस्करों में बीकानेर के 3 शामिल
बीकानेर : फिल्मी अंदाज में हुए हत्याकांड से दहला नोखा इलाका
बीकानेर : बहला-फुसला कर भगाई नाबालिग हनुमानगढ में दस्तयाब
गौतम ने बीकानेर और डूंगरगढ पंचायत समित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मेटो को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्टेड करने और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नौरंगदेसर और गुसाईंसर से तत्काल प्रभाव से हटा कर दूसरी ग्राम पंचायत आवंटित करने के निर्देश दिए।
बीकानेर : मकान में मिला बुजुर्ग प्रोफेसर का शव, कोरोना जांच होगी…
बीकानेर : पश्चिम बंगाल मालदा के लिए 1183 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना
बीकानेर : निर्जला एकादशी और पूनरासर मेले पर रहेगा स्थानीय अवकाश
राजस्थान में 91 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा 8100 पार
गौतम ने कनिष्ठ तकनीक सहायक को अनुबंध सेवाएं समाप्त करने के सम्बंध में अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोताही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौतम ने कहा कि कार्यस्थल पर पेयजल, छाया आदि की उचित व्यवस्था हो। निरीक्षण के दौरान अभियंता मनरेगा मनीष पूनिया भी उपस्थित थे।
बीकानेर : इम्युनिटी बूस्टर किट वितरण का सिलसिला जारी
बीकानेर में अभी-अभी आई राहत की खबर, परकोटा क्षेत्र के 210 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव…
गौतम ने बताया कि जिले में वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1 लाख 85 हजार 624 श्रमिक कार्यरत है। लूणकरनसर में सर्वाधिक 40 हजार 537 तथा पांचू में सबसे कम 20 हजार 674 श्रमिक इसके तहत नियोजित है।



