Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : फिल्मी अंदाज में हुए हत्याकांड से दहला नोखा इलाका

बीकानेर : फिल्मी अंदाज में हुए हत्याकांड से दहला नोखा इलाका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास का दावा करने वाली नोखा पुलिस की सख्ती के बावजूद इलाके में बदमाशों के हौसले बुलन्द है।

जानकारी के अनुसार इलाके में होलीे के मौके पर हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गर्माहट अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि गुरूवार की रात इलाके के मोरखाना गांव में हुए संगीन हत्याकांड से समूचे इलाके में सनसनी सी फैल गई। इस हत्याकांड में शराब ठेकेदार के बदमाशों ने एक युवक को पिकअप से कुचल कर मार डाला। वारदात की इत्तला मिलने के बाद सीओ नोखा नेमसिंह और सीआई नोखा अरविन्द सिंह पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे।

बीकानेर : बहला-फुसला कर भगाई नाबालिग हनुमानगढ में दस्तयाब

पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी अपनी गाडिय़ों में मौके से फरार हो गये। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये नोखा के रैफरल अस्पताल पहुंचाया।

बीकानेर : मकान में मिला बुजुर्ग प्रोफेसर का शव, कोरोना जांच होगी…

प्रथम दृष्टया पता चला है कि मोखराणा निवासी बजरंग सिंह शराब ठेके पर ओवररेट वसूली के लिये विरोध दर्ज कराया था,इससे खफा हुए ठेका पार्टी के दो गाडिय़ों में सवार होकर आये और अपने परिचित भिंयाराम के साथ खड़े बजरंग सिंह को ललकारा और फिल्मी अंदाज में उसे पिकअप से कुचल दिया, बजरंग सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने वारदात में मृतक बजरंग सिंह के सगे भाई हड़मान सिंह की रिपोर्ट पर शराब ठेका पार्टी मोहब्बत सिंह, विक्रम सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, प्रेमसिंह राजपूत समेत सुभाष विश्रोई और रामगोपाल विश्रोई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

बीकानेर : पश्चिम बंगाल मालदा के लिए 1183 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना

पुलिस के अनुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वारदात के बाद मोरखाना में माहौल संवेदनशील होने के कारण एतिहात के तौर पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है। नोखा थाना पुलिस की दो टीमें नामजद अभियुक्तों को दबाचने के लिये उनके ठिकानों पर दबिश देती घूम रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular