Friday, March 29, 2024
Hometrendingराजस्थान में 91 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा 8100 पार

राजस्थान में 91 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा 8100 पार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज दोपहर 3 बजे तक 8158 पहुँच चुका है। प्रदेश में कोरोना से 182 मौत भी हो चुकी है। राजस्थान में शुक्रवार को 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से झालावाड़ 42, जयपुर 12 , नागौर 12, चूरू 6, धौलपुर 5, उदयपुर 5, अलवर 2, बीकानेर 2, भरतपुर 2, अजमेर 2 और कोटा में एक संक्रमित मिला। इनमें जयपुर और झूंझुनू में 1-1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

बीकानेर : इम्युनिटी बूस्टर किट वितरण का सिलसिला जारी

राजस्थान में कोरोना से अब तक 182 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 90 मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर 17, कोटा 16, नागौर 7, अजमेर 7, पाली 6, भरतपुर 5, चित्तौड़गढ़ 4, सीकर 4, करौली 3,  बीकानेर 3, बांसवाड़ा 2, जालौर 2, अलवर 2, भीलवाड़ा 2, झुंझुनू 1,  दौसा 1, राजसमंद 1, उदयपुर 1, चूरू 1, प्रतापगढ़ 1, सवाई माधोपुर 1 और टोंक में भी 1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular