बीकानेर abhayindia.com शाम गहराते ही सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़ा लगाने वाले शराबियों को खदेडऩे और उनकी धरपकड़ के लिये कोटगेट पुलिस की गश्ती टीम को हर रोज मशक्कत करनी पड़ती है। कार्यवाही के दौरान पुलिस पियक्कड़ों को दबोचकर थाने की हवा भी खिलाती है फिर भी वह शाम गहराते ही अपने ठिकानों जमावड़ा लगाकर जाम छलकाना शुरू कर देते है।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कोटगेट पुलिस ने पिछले लंबे अर्से से अभियान चला रखा है, अभियान के तहत थाने की गश्ती टीम इलाके में मटका गली, रेलवे स्टेशन रोड़, रानी बाजार के राजीव मार्केट, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र समेत कोटगेट की कैंचिया गली में हर रोज दबिश देकर पियक्कड़ों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज करती है।
बीकानेर : चौखूंटी ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर किया प्रदर्शन
पुलिस आंकड़ों के अनुसार पिछले जनवरी माह से अभी तक थाना पुलिस करीब सौ ज्यादा पियक्कड़ों को 60 पुलिस एक्ट के तहत थाने की हवा खिला चुकी है, इनके से कई पियक्कड़ तो ऐसे भी जो दो-तीन पुलिस के हत्थे चढ चुके है। लेकिन फिर शाम गहराते ही अपने ठिकानों पर आकर शराब पीना शुरू कर देते है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कड़ा कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण पियक्कड़ों में पुलिस कार्यवाही को लेकर ज्यादा खौफ नहीं है, पकड़े जाने पर उन्हे पता रहता है कि थाने में फर्द बनाने के बाद पुलिस मौके पर जमानत लेकर छोड़ देगी।