Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराज्‍य शतरंज प्रतियोगिता : बोड़ा सहित 9 खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में आगे

राज्‍य शतरंज प्रतियोगिता : बोड़ा सहित 9 खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में आगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्थानीय नरसिंह गार्डन भवन में आयोजित हो रही राजस्थान सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चक्र के बाद अनिल बोड़ा सहित नौ खिलाड़ी तीन अंकों से बढ़त में आगे निकले। इस चक्र के अंतर्गत हुए मुकाबलों में बीकानेर के अनिल बोड़ा ने प्रमोद सिंह को हराकर तीन अंक हासिल किए। तीन अंक प्राप्त करने वालों में प्रवीण कोठारी (उदयपुर) कृष्ण कुल्हरी गंगानगरगोविन्द सारस्वत जयपुरपवन सैन जयपुर बृजमोहन घेघरप्रेमरतन छींपामहावीर एकल बढ़त मे चल रहे हैं।

इससे  पहले तीसरे चक्र की शुरूआत बेसिक पी.जी. कॉलेज के रामजी व्यास ने किया। दोपहर के चक्र के शुभारम्भ के लिए व्यापार उद्योग मण्डल के उपाध्यक्ष विष्णु पुरी एवं पापड़ भुजिया उद्योग संघ के महामंत्री मक्खन अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता के अन्य महत्वपूर्ण परिणामों में चूरू के पवन सैनी ने बीकानेर के अमर सिंह को हरायाउदयपुर के प्रवीण कोठारी ने हनुमानगढ़ के विवेक मोदी कोबीकानेर के अनिल बोड़ा ने प्रमोद सिंह कोजोधपुर के मनोज और बीकानेर के दिलीप भाटी का खेल बराबरी पर छूटा। गंगानगर के के.के. कुल्हरी ने हनुमानगढ़ के गौतम सांखला कोयोगेश स्वामी ने मधुसूदन व्यास को हराया। प्रतियोगिता का चौथा चक्र शुक्रवार को खेला जा रहा है। प्रतियोगिता मे कुल सात चक्र होंगे। अंतिम चक्र 14 सितम्‍बर को सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। 

बैडमिंटन में शिक्षा हाई स्कूल को मिला खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular