बीकानेर abhayindia.com सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बीकानेर की नामचीन शिक्षण संस्थान शिक्षा हाई स्कूल की होनहार छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्षों की तरह कला वर्ग में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए छात्रा काजल राठौड ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, इसमें कला के तीनों विषयों में कुल प्राप्तांक 97 प्रतिशत है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में आयुषी पारीक के कुल प्राप्तांक 85.40 प्रतिशत है। इसमें वाणिज्य संकाय के विषयों में प्राप्तांक 95.60 प्रतिशत है।
विज्ञान संकाय में अनुष्का भटटाचार्य के कुल प्राप्तांक 94.40 प्रतिशत है। जिसमें विज्ञान के तीनों विषयों में प्राप्तांक 95 प्रतिशत है और दृष्टि तलवारियां के विज्ञान वर्ग में ही कुल प्राप्तांक 91.40 प्रतिशत है और विज्ञान के विषयों में प्राप्तांक 92 प्रतिशत है। स्कूल के शत–प्रतिशत रिजल्ट के साथ–साथ तीनों संकायों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र–छात्राओं की संख्या 26 रही।
स्कूल के चैयरमेन रोचक गुप्ता ने परीक्षा परिणामों में खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र–छात्राओं, अभिभावकों व शैक्षणिक स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बीकानेर में क्रियेटिव का शुभारंभ, मकानों के इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए….