Friday, April 19, 2024
Hometrendingबीकानेर से पहले हिंडौन में मोदी का हमला, बोले- मसूद के लिए क्‍या...

बीकानेर से पहले हिंडौन में मोदी का हमला, बोले- मसूद के लिए क्‍या नामदार से पूछना था?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर से पहले करौलीधौलपुर लोकसभा क्षेत्र के हिंडौन में जनसभा को संबोधित किया। सभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो यह कह रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के वक्त ही वैश्विक आतंकी घोषित क्यों किया गयाक्या इसके लिए यूएन को नामदारों से पूछना था?  आपको बता दें कि मोदी हिंडौन की धरती पर करीब 40 साल बाद तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में पहुंचे। इससे पहले यहां चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने चुनावी सभाएं की थी।

जनसभा में मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की आवाज सुन रही है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन आतंकवादियों का सरगना मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने वैश्विक आतंकी घोषित किया। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का यह आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था। इन आतंकियों के पीठ में घाव करने के कारण मेरे राजस्थान की अनेक वीर माताओं ने अपने वीर बेटे खोएलेकिन अब इन आतंकियों का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं रही। मसूद पर हुए फैसले पर खुशी मनाने के बजाय कांग्रेस अपना ही मजाक उड़ाने में लग गई है। कांग्रेस कह रही है कि मसूद अजहर को चुनाव में ही क्यों आतंकी घोषित किया गया। यह क्या भाजपा ने किया हैहमारे हेडक्वार्टर में इसका फैसला हुआ है क्यामोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोदी को अवॉर्ड दे रहे हैं। रूस मोदी को अवॉर्ड दे रहा है।

उन्‍होंने कहा कि मैं जानना चाहता हू कि यूएन को यह घोषणा करने से पहले मैडम से पूछना था क्यानामदार से पूछना चाहिए था क्याक्या उन्हें पूछना चाहिए था कि हमारी इस घोषणा से कांग्रेस को तो दिक्कत नहीं है। कांग्रेस को लगता है कि मोदी यह सब अपने फायदे के लिए करा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के मंसूबे रखने वालों पर यह तीसरी स्ट्राइक हुई है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई। आतंक से निपटने के कांग्रेस के तरीके और भाजपा के तरीके की कोई तुलना नहीं है। कांग्रेस कहती थी कि हर एक आतंकी के हमले से निपटना मुश्किल हैजबकि हमने निश्चित किया कि जम्मूकश्मीर के दो तीन जिले छोड़कर नागरिकों या सेना पर कोई हमला नहीं कर सकते। हमने आतंक के विरुद्ध अपने संकल्प को सिद्ध कर के दिखाया है।

मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थीतो आतंकी हमले रोजाना की बात हो गए थे। कोई भी शहरकांग्रेस के कार्यकाल मे सुरक्षित नहीं था। हर व्यक्ति जानता है कि किस तरह 2008 मे मुंबई में आतंकियों ने हमला किया। अगर सिर्फ 2008 की ही बात करें तो वो तो पहला आतंकी हमला था और ही आखिरी। 

16 साल पहले बीकानेर आए थे अटल, अब उस रूप में पहली बार आएंगे मोदी, ये किए इंतजाम…

वोटिंग के लिए ऐसे साइकिल पर निकले बीकानेर कलक्‍टर कुमारपाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular