Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में क्रियेटिव का शुभारंभ, मकानों के इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए....

बीकानेर में क्रियेटिव का शुभारंभ, मकानों के इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जूनागढ के सामने यूनाइटेड बैंक के पास क्रियेटिव इंस्‍टीटयूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग का शुभारंभ गुरुवार को राजस्‍थान वूलन इंड. एसोसिएशन के अध्‍यक्ष कमल कल्‍ला ने किया। इस अवसर पर आरकेसीएल के प्रोजेक्‍ट ऑपिफसर दायित्‍व शर्मा डॉ. भंवरलाल जोशी विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

संस्‍था के निदेशक विश्‍म्‍बर गोपाल जोशी ने बताया कि संस्‍थान में मकानों के इंटीरियर एवं एक्‍सटीरियर डिजाइनिंग के साथ कम्‍प्‍यूटर क्षेत्र के विभिन्‍न कॉर्सेज अनुभवी अध्‍यापकों द्वारा करवाए जाएंगे।

जोशी ने बताया कि यह बीकानेर का पहला संस्‍थान होगा जहां फैक्‍टरी और बॉयलर संबंधी सभी कार्यों का मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में एपनेट के संस्‍थापक ललित रंगा नरेन्‍द्र रंगा ने बताया कि इस संस्‍था में एपनेट के समान ही आरकेसीएल संबंधी और अन्‍य एकाउंटिंग कॉर्सऑटोकेडथ्रीडीएक्‍स मैक्‍स सरीखे कॉर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेन्‍द्र जोशीलक्ष्‍मीनारायण व्‍यासआनंद किराडूभवानी बिस्‍सालक्ष्‍मण व्‍यासनटवर पुरोहितधीरज भाटीजाहिद उस्‍तासुलेमान उस्‍ताप्रवीन सिंहअनिरुदध अन्‍य गणमान्‍य जन उपस्थित थे।

वोटिंग के लिए ऐसे साइकिल पर निकले बीकानेर कलक्‍टर कुमारपाल…

16 साल पहले बीकानेर आए थे अटल, अब उस रूप में पहली बार आएंगे मोदी, ये किए इंतजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular