बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। आज बीकानेर में स्थानीय आचार्य घाटी के निचे बीकानेर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा की भाजपा सरकार दवारा लागू की गई नोटबंदी तथा जीएसटी से राजस्थान का व्यापार व उद्योग चौपट हो गया है। भाजपा ने तो प्राथमिक स्कूल भी नहीं खोली, 150 प्राईमरी स्कूलें बंद करवाई है। कांग्रेस ने गली गली में सडक बनवाई। 120 किमी पाइप लाइन बिछवाई। पानी की सात टंकिया नई बनवाई। युवाओं को रोजगार देने के लिये उधोगों में 15 प्रतिशत के अनुदान देने की शुरूआत कांग्रेस ने की। उसको भी भाजपा ने बंद कर दिया। जब जब भाजपा राज्य में जीती है राजस्थान का बंटाधार किया और बीकानेर का और अधिक बंटाधार कर दिया। इस दरम्यान उन्होंने सभी को तन-मन और धन से चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जुटने का आह्वान किया।