Monday, April 21, 2025
Hometrendingप्रचंड गर्मी के दौर में गोसेवा के लिए आगे आईं महिलाएं, लापसी...

प्रचंड गर्मी के दौर में गोसेवा के लिए आगे आईं महिलाएं, लापसी व पानी का किया प्रबंध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रचंड गर्मी के दौर आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। इस दौर में पशु व पक्षियों की जान पर भी आफत आ गई। लेकिन, बीकानेर में संवेदनशील नागरिक उन्‍हें गर्मी में बचाने के लिए खूब जतन कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से नंदी गौशाला नोखा रोड में 4 क्विंटल लापसी, चार टैंकर पानी की व्‍यवस्‍था की गई। इस बेबी करनानी का पूर्ण सहयोग रहा।

इस अवसर पर लता मूंधड़ा, सुमित्रा बागड़ी, जिला अध्यक्ष कंचन राठी, जिला सचिव विभा बिहाणी, सारिका सोमानी, हेमा  करनानी, संगीता पेडीवाल, शारदा करनानी, मीना लखोटिया व अन्‍य उपस्थित रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular