Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर संभाग में निजी बसों को 872 नये परमिट जारी 

बीकानेर संभाग में निजी बसों को 872 नये परमिट जारी 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com परिवहन राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ओला ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि विगत 2 वर्षों में बीकानेर संभाग में निजी बसों को 872 नए परमिट जारी किए गए। परिवहन राज्यमंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक सन्तोष के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बीकानेर संभाग में विगत 2 वर्षों में 35 नई बसें संचालित की गई तथा 7 मार्गों पर बसों का संचालन बंद किया गया। उन्होंने विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में परिवहन सेवा से वंचित रही लगभग 6000 ग्राम पंचायतों को आवश्याकतानुसार परिवहन सेवा से जोड़े जाने के लिए ग्रामीण परिवहन सेवा का संचालन किए जाने संबंधी घोषणा के क्रियान्ववयन संबंधी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने इसकी अद्यतन वस्तुरस्थिति की जानकारी सदन के पटल पर रखी।

ओला ने बताया कि निजी बस संचालकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत मार्गों पर आवेदन करने पर नियमानुसार परमिट जारी किए जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular