





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री पुत्र रवि एक गांव के सरकारी स्कूल में आमजन की समस्याएं सुनने पहुंचे। इस दरम्यान लोगों ने उनके समक्ष जनसमस्याओं का अंबार सा लगा दिया।
जनता के आक्रोश को रोकने के लिए मंत्री पुत्र के साथी बार-बार अनुरोध करते रहे, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। इससे मंत्री पुत्र एकबारगी उखड़ गए। उन्होंने आक्रोश करने वालों को टोकते हुए कहा कि वोट वोट देने का आपका अधिकार है, मांगने का हमारा अधिकार है। आपको जिसको वोट देना है उसे दें, यह आपका अधिकार है। इसी बीच एक व्यक्ति बीच में बोलने लगा तो मंत्री पुत्र अपना आपा खोते-खोते बचे। उसे साफ शब्दों में कह दिया- सरदारजी, अब बीच में नहीं बोलोगे आप, बहुत सुन ली आपकी मैंने…। इसके बाद मंत्री पुत्र वहां से निकल पड़े। गौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री पुत्र रविशेखर फेसबुक पर राजस्थान के चुनाव में पार्टी की हार को लेकर हुए कमेंट्स के मामले में भी विवादों में फंस गए थे।
फिलहाल जनआक्रोश से जुड़े ताजा वायरल वीडियो को मंत्री विरोधी लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो का कुछ पार्ट हालांकि एडिट भी किया हुआ है। इससे इसकी असलियत पर भी सवाल उठ रहे हैं।
छेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम…
हथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात आरोपी





