Friday, April 11, 2025
Hometrendingबीकानेर में वाहन चोरी गैंग के दो आदतन आरोपियों को दबोचा, वारदातें...

बीकानेर में वाहन चोरी गैंग के दो आदतन आरोपियों को दबोचा, वारदातें कबूली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वाहन चोरी व संपति संबंधित अपराधियों के खिलाफ कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आदतन मोटरसाइकिल चोरों को अरेस्‍ट किया है।

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा शहर बीकानेर में हो रही वाहन चोरी व संपति संबंधित वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिनकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवि‍जन में थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह पुलिस निरीक्षक व थाना टीम द्वारा डीएसटी व साईबर सैल की मदद से थाना क्षेत्र में हुई दुपहिया वाहन चोरियों के संबंध में तलाश व विशेष निगरानी रखी जाकर आसूचना के आधार पर संदिग्ध सतपाल उर्फ सत्‍तु पुत्र बस्तीराम जाति विश्नोई निवासी वार्ड नंबर 06 खीन्दासर पुलिस थाना हंदा व महबूब उर्फ मोनू उर्फ डिफाल्टर पुत्र अमीन खान उर्फ सुनील खान निवासी दादी सती मंदिर के पास करमीसर पुलिस थाना नाल, हाल-चुना भट्टा के पास राजीव नगर पुलिस थाना गंगाशहर को दस्तयाब कर थाना टीम द्वारा पूछताछ की गई।

आरोपियों ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनांक को मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी सतपाल उर्फ सत्‍तु पुत्र बस्तीराम जाति विश्‍नोई उम्र 19 साल निवासी वार्ड न बर 06 खीन्दासर पुलिस थाना हंदा को मुकदमा न बर 51 में व आरोपी महबूब उर्फ मोनु उर्फ डिफाल्टर पुत्र अमीन खान उर्फ सुनील खान निवासी दादी सती मंदिर के पास करमीसर पुलिस थाना नाल, हाल चूना भट्टा के पास राजीव नगर पुलिस थाना गंगाशहर व मुकदमा नंबर में अरेस्‍ट किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular