बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल सीजन में क्रिकेट सट्टेबाजी का हब बन चुके बीकानेर में बुकियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला पुलिस बड़ी मुहिम चलाएगा। इस मुहिम के तहत बीकानेर में बड़े बुकियों और उनके ठिकानों को चिन्हित कर बड़े स्तर पर दबिश दी जाएगी। कार्यवाही के लिये इलाकों के बीट कांस्टेबल से लेकर थानेदारों और सीओ स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। पूर्व में पकड़े जा चुके बुकियों की निगरानी रखी जा रही है। जिला पुलिस की साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीकानेर को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम के तहत बनाई गई कार्ययोजना के पहले चरण में क्रिकेट बुकियों को निशाने पर लिया गया है। इनकी धरपकड़ कर सट्टेबाजी के ठिकानों का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी संकेत दिए है कि इस सप्ताह क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में बड़े स्तर की कार्यवाही होगी। पुलिस की सतर्कता के बाद बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में हलचल-सी मच गई है। सट्टेबाजी में लिप्त कई नामी बुकी पुलिस कार्यवाही की मार से बचने के लिए अपने ठिकाने लगातार बदल रहे हैं। सौदेबाजी के लिए पंटरों को लाइनें देने के लिए उनकी हर स्तर पर परख की जा रही है।
जानकारी में रहे कि आईपीएल की शृंंखला के साथ ही बीकानेर में क्रिकेट सट्टेबाजी का दौर परवान पर चढ़ चुका है। यह भी पुख्ता खबर है कि क्रिकेट सट्टेबाजी में बीकानेर एशिया के प्रमुख केन्द्रों में शामिल है। यहां बड़े सट्टा कारोबारियों के तार मुम्बई व दुबई तक जुड़े हुए हैं। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के कार्यकाल बीकानेर पुलिस क्रिकेट बुकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर चुकी है।
यह भी पुख्ता खबर है कि सौदेबाजी का लेन-देन का हिसाब मैच खत्म होने के अगले दिन सुबह ही होता जाता है। हवाला कारोबारियों के तार भी इससे जुड़े हुए है। काले कारोबार का यह पूरा नेटवर्क आधुनिक संचार प्रणाली लेपटॉप, मोबाइल, वाइस रिकार्डर आदि पर ही चल रहा है।
भाजपा सांसद को फिर से टिकट देने पर मचा बवाल, इसलिए हुई धक्का-मुक्की की नौबत…
क्रिकेट सट्टा : खुला चल रहा ‘खेल’, ‘टाइगर’ की सख्ताई भी इन पर बेअसर!
आईपीएल क्रिकेट सीजन में ‘माल’ कमाने के लिए गुंडों की शरण में गए सटोरिये!