Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरगौशाला का मुद्दा : गहलोत ने दिया तीन महीने का अल्टीमेटम

गौशाला का मुद्दा : गहलोत ने दिया तीन महीने का अल्टीमेटम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने बीकानेर में निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला बनाने की पूरी कार्ययोजना तीन माह में पूरी करने का अनुरोध किया है। साथ ही चेताया भी है कि यदि इस अवधि में यह काम नहीं होता तो वे फिर से कलक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने को तैयार है।
शनिवार को होटल हीरालाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि गौवंश के मुद्दे पर किए गए आंदोलन में सभी 36 कौमों का हमें सहयोग मिला है। मीडिया ने भी इस आंदोलन में सहयोग करके पुण्य का काम किया है, क्योंकि यह मुद्दा गौवंश से जुड़ा था। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने नगर निगम को गौशाला के लिए जमीन दे दी है, अब निगम प्रशासन को चाहिए कि वो जल्द से जल्द जमीन का कब्जा लें, नक्शा आदि बनवाएं। गौशाला के निर्माण और संचालन में यदि धन की कमी आड़े आती है तो हम सब मिलकर उस कमी को पूरा कर सकते हैं। बीकानेर को छोटी काशी के रूप में दुनिया में पहचाना जाता है। यहां गौवंश के नाम पर धन देने वालों की कोई कमी नहीं है। पीबीएम अस्पताल में यहां के दानदाताओं ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए है। ऐसे नेक काम गौशाला के लिए भी करने वाले बहुत लोग है। गहलोत ने कहा कि कई व्यापारियों ने उनसे संपर्क साधकर गौशाला के लिए आर्थिक सहयोग की पेशकश की है, उनकी मांग है कि उनकी ओर से दी जाने वाली राशि में आयकर की छूट मिलनी चाहिए। इसके लिए मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि वो इस सबंध में कोई व्यवस्था करें।
प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माशूक अहमद, अरविंद मिड्ढ़ा, आनंद सिंह सोढ़ा, मगन पाणेचा, श्रीलाल व्यास, फिरोज भाटी, अयूब सोढ़ा आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular