Friday, March 29, 2024
Hometrendingभाजपा की चुनावी सभा में इसलिए गूंजे चोर-चोर के नारे

भाजपा की चुनावी सभा में इसलिए गूंजे चोर-चोर के नारे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को यहां गांधी पार्क में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में 283 सीटें जीती थी। इस बार 300 से अधिक सीटें जीत रहे है। जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ही कांग्रेस को पता चल गया कि जनता मोदी को चाहती है। ऐसे में अब कांग्रेस हार के बहाने ईवीएम में गड़बड़ी के बनाने लगी है।

उन्होंने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के एकजुट नहीं होने के सवालों पर कहा कि पूरी पार्टी प्रत्याशी के साथ है। आज सभी विधायक, पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी एक मंच पर सबके सामने है।   भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार को जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बार-बार बीकानेर आने का जिक्र छेड़कर चुनावी समर में वाड्रा के जमीन प्रकरण की एन्ट्री करवा दी। मेघवाल ने कहा कि वाड्रा और गांधी परिवार दो बातों को लेकर उनसे नाराज है। एक तो संसद में रॉबर्ट वाड्रा के बीकानेर में किसानों की जमीनों को गलत तरीके से हथियाने और दूसरा उन्हें एयरपोर्ट पर मिलने वाला वीवीआइपी ट्रीटमेंट बंद करना रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत को वाड्रा ने अर्जुनराम मेघवाल संसद नहीं पहुंचे, यह टास्क दी है, लेकिन बीकानेर की जनता ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और अर्जुनराम के साथ लगने का मन बना लिया है। अर्जुनराम के यह बोलने पर कि वाड्रा को जानते हो ना…तो भाजपा समर्थकों ने जमीन चोर…जमीन चोर के नारे लगाए। सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, भाजपा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राज्य सभा सांसद नारायण पंचारिया सहित कई नेता गांधी पार्क में आयोजित भाजपा की सभा में पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा भी मौजूद रहे।

इस सीट पर रोचक मुकाबला, राहुल कस्‍वां के खिलाफ पिता रामसिंह भी लडेंगे चुनाव

भाजपा के अर्जुन-कांग्रेस के मदन ने दाखिल किए नामांकन, बाहर इसलिए उडे काले गुब्‍बारे…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular