Friday, March 29, 2024
Hometrendingइस सीट पर रोचक मुकाबला, राहुल कस्‍वां के खिलाफ पिता रामसिंह भी...

इस सीट पर रोचक मुकाबला, राहुल कस्‍वां के खिलाफ पिता रामसिंह भी लडेंगे चुनाव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू Abhayindia.com। शेखावटी अंचल की चूरू लोकसभा सीट सबसे हॉट हो गई है। यहां से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां के सामने उनके पिता रामसिंह कस्वां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। 4 बार सांसद रह चुके रामसिंह कस्‍वां ने कहा है कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है, इसलिए वे भी मैदान में उतरे हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने चूरू सीट पर अपने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को ही दुबारा मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने रफीक मंडेलिया को मैदान में उतारा है। रफीक यहां से विधायक रहे चुके मकबूल मंडेलिया के पुत्र हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में यहां कांग्रेस ने राजपूत उम्मीदवार प्रताप सिंह को मौका दिया था, लेकिन बसपा के अमिनेश महर्षि यहां दूसरे नंबर पर रहे थे।

चूरू लोस क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटें

चूरू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें चूरू जिले की 6 (सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़) और हनुमानगढ़ जिले की 2 सीटें (नोहर और भादरा) शामिल हैं। चूरू लोकसभा सीट पर जाट समुदाय के उम्मीदवरों का हमेशा से दबदबा रहा है। यहां सात लोकसभा चुनावों से जाट ही जीतते रहे हैं, इनमें भी पांच बार तो पिता-पुत्र रामसिंह कस्वां-राहुल कस्वां ही जीते हैं।

भाजपा के अर्जुन-कांग्रेस के मदन ने दाखिल किए नामांकन, बाहर इसलिए उडे काले गुब्‍बारे…..

… ताकि अर्जुन का निशाना तीर पर लगे, इसलिए बीकानेर आएंगे ये

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular