Saturday, January 11, 2025
Hometrendingखाकी के निशाने पर अब आ रहे क्रिकेट सट्टेबाजी के ये 'आलिशान...

खाकी के निशाने पर अब आ रहे क्रिकेट सट्टेबाजी के ये ‘आलिशान अड्डे…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों पर सट्टा लगाने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सटोरिये भी इनकी मनोदशा को भांपते हुए अपना ‘खेल’ बदस्तूर चला रहे हैं। इन सटोरियों ने अब ऑनलाइन सट्टे का रास्ता अख्तियार करते हुए पुलिस को छकाना शुरू कर दिया है।

पुलिस का सिस्टम शायद इतना हाइटैक नहीं है, तभी तो सटोरियों का ऑनलाइन सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ये सटोरिये बीकानेर के पॉश इलाकों के फ्लैट, होटल-रेस्टोरेंट के अलावा आबादी इलाके के आसपास स्थित फार्म हाउस में सट्टे की लाइनें धड़ल्ले से चला रहे हैं। पुलिस अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से इनके ठिकाने चिन्हित करने में जुटी हुई है।

इस बीच नाल थाना पुलिस को एक सफलता भी मिली है। नाल थानाप्रभारी अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट मैचों की बुक चलाने पर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी चेतन खत्री तथा उस्ता बारी के बाहर का निवासी अशोक गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लेपटॉप, सैटप बॉक्स, एलईडी, रिकार्डर व 1 लाख 32 हजार रुपए बरामद किए। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उन सभी होटल-रेस्टोरेंट और फ्लैट्स को निगरानी में ले लिया है, जहां सट्टे का कारोबार चलने की आशंका है।

क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार

कांग्रेस में चार सीटों के उम्मीदवारों पर पुनर्विचार की संभावना, ये सीटें….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular